स्कूल जाते समय लिफ्ट में फंसे बच्चे, बड़ हादसा होते होते टला, लिफ्ट एक्ट का नही दिख रहा असर
1 min read

स्कूल जाते समय लिफ्ट में फंसे बच्चे, बड़ हादसा होते होते टला, लिफ्ट एक्ट का नही दिख रहा असर

Greater Noida West: आज यानी सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्कूल जाते समय लिफ्ट फंस गई। गौर सिटी-2 स्थित 14 एवेन्यू सोसाइटी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह लगभग 8 बजे सोसाइटी की एक लिफ्ट अचानक तीसरी मंजिल पर फंस गई, जिसमें करीब 10 लोग सवार थे। इनमें स्कूल जाने वाले बच्चे भी शामिल थे।
नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि लिफ्ट अचानक से थर्ड फ्लोर पर आकर झटके से अटक गई। यह घटना सुबह 8 बजे की है। लिफ्ट में लगभग 10 लोग थे, जिनमें स्कूल जाने वाले बच्चे भी शामिल थे। बताया जा रहा कि लिफ्ट का ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस (एआरडी) सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया। इस कारण फंसे लोगों को बचाने के लिए सुरक्षा गार्ड और मेंटेनेंस स्टाफ को मैनुअल तरीके से कार्रवाई करनी पड़ी। उन्हें लिफ्ट के दरवाजे को हाथों से पकड़कर खोलना पड़ा, जो काफी जोखिम भरा था।
उन्होंने बताया कि सोसाइटी वासियों में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब लिफ्ट में ऐसी समस्या आई है। निवासियों का कहना है कि हमने कई बार प्रबंधन से लिफ्ट की नियमित जांच और मरम्मत की मांग की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: करीना के साथ किन्नरों ने थाने पर जमकर किया बवाल

यहां से शेयर करें