shikohabad news : यंग स्कॉलर्स एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस डे बड़े धूमधाम से मनाया गया। संता क्लॉज बने बच्चों ने घूम-घूम कर अन्य बच्चों को खूब रिझाया। इसके बाद सभी कक्षाओं में भी जाकर सांता क्लॉज ने चॉकलेट बाँटकर प्रसन्नता जाहिर प्रकट की । इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह की जयन्ती मनाई गई। निदेशिका ईशा आहूजा ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि जयन्ती तथा क्रिसमस डे मनाने का मूल उद्देश्य है कि हम उनके बताए रास्ते पर चलकर स्वयं की परिवार तथा समाज के लिए भागीदार बने । इसके पश्चात सभागार में इन्टर हाउस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चारो हाउस गोदावरी , अलकनंदा आदि ने बढचढ़कर भाग लिया । जिसमें विद्यार्थियो से ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए। जिनका विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ उन प्रश्नों के उत्तर देकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों की उत्सुकता देखी गई । इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डा. संजीव आहूजा, निर्देशिक इशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक वर्ग मौजूद रहे। सफल संचालन सोनिया श्रौतिया एवं शहनाज खानम ने किया ।