देवरिया में हुई घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुःख, कठोरतम कार्रवाई के दिए निर्देश

Deoria incident News : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुए खूनी संघर्ष में छह लोगों की हत्या कर दी गई। घटना भूमि विवाद को लेकर हुई। मृतकों में एक परिवार के पांच लोग हैं जबकि दूसरी तरफ के एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या हुई है।

Deoria incident News :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने देवरिया में हुई घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर और आईजी को त्वरित और कठोरतम कर्रवाई के निर्देश भी दिये हैं। इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से वे पल – पल की जानकारी ले रहे हैं।

Deoria incident News :

यहां से शेयर करें