Noida Bird Flu Case। प्रदेश में बढ़ रहे बर्ड फ्लू (एच 5 एवियन इन्फ्लूएजा वायरस) के खतरे के बाद जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था। अब चिकन खाने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। अब इसे देखते हुए पशु पालन विभाग, वन विभाग के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को मुर्गी पालन केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
शासन ने जारी किये निर्देश
बता दें कि यह निर्देश शासन स्तर से जारी हुए हैं। इसमें कहा गया है कि एवियन इन्फ्लुएंजा के संचरण को रोकने के लिए आसपास के मुर्गी फार्म, प्रवासी पक्षी प्रवास स्थल व अन्य पशु केंद्रों की निगरानी आवश्यक है। फार्म में काम करने वाले कर्मचारी पक्षियों के अधिक संपर्क में रहते हैं। इस कारण उनमें संक्रमण फैलने का अधिक खतरा होता है। जो लोग चिकन खाते है उनको सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है।
पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं
वहीं जिले में संचालित मुर्गी फार्म में पक्षियों के नमूने लेने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यरत कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जाएंगे। हालांकि पक्षियों के सैंपल की जांच में पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं हुई है। पक्षियों की सैंपल लेने की प्रक्रिया पशु पालन विभाग की ओर से की गई है।

