विदेश भेजने का झांसा देकर कर रहे थे ठगी, चार गिरफ्तार
1 min read

विदेश भेजने का झांसा देकर कर रहे थे ठगी, चार गिरफ्तार

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह लोग विदेश में नौकरी पाने के इच्छुक लोगों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर विदेश भेजते थे। आरोपी कुछ लोगों को विदेश भेजते थे और कुछ लोगों से तो विदेश भेजने के नाम पर सिर्फ पैसे वसूलते थे। पैसे मिलने के बाद यह लोग पीड़ितों का नंबर ब्लॉक कर देते थे। आरोपितों की पहचान जनकपुरी निवासी गिरीश भंडारी, उत्तम नगर निवासी हिमांशु मेहता, रमेश आर्य और तिलक नगर निवासी गगन शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनसे विभिन्न देशों के 80 नागरिकों के पासपोर्ट के साथ ही बड़ी संख्या में फर्जी डॉक्यूमेंट, स्टांप और लैपटॉप बरामद किया है।

यह भी पढ़े : शीला दीक्षित की याद दिलाकर माकन ने केजरीवाल को दिया शासन का मंत्र

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि अपराध शाखा को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। इस पर अपराध शाखा ने काम शुरू किया तो पुलिस को कुछ सुराग मिले। इस आधार पर पुलिस ने तिलक नगर में एक मकान पर छापा डाला और चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इन चारों आरोपितों से बड़ी संख्या में पासपोर्ट इमीग्रेशन संबंधी दस्तावेज और विदेशी करेंसी भी बरामद हुई है। आरोपित के पास से पुलिस को कई बैंकों के फर्जी पासबुक और विदेश की कई कंपनियों के फर्जी लेटर हेड भी प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़े : विपक्ष को एकजुट होकर भाजपा के अध्यादेश को संसद में हराना होगा: केजरीवाल

जांच में आगे पता चला कि यह सभी आरोपित हर्ष टूर एंड ट्रैवल बिजनेस की आड़ में यह फजीर्वाड़ा कर रहे थे। आरोपितों ने पूरे दिल्ली एनसीआर में अपने एजेंट बना रखे थे, जो इनको ग्राहक लाकर देते थे। एक व्यक्ति को विदेश भेजने के लिए यह लोग 6 लाख से लेकर 27, लाख रुपए तक वसूलते थे।

यहां से शेयर करें