मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University: CCSU) वैसे काफी चर्चाओं में रहती है लेकिन इस बार नये तरीके का मामला उजागर हुआ है। कॉपी मूल्यांकन में शिकायत की गई है कि फिसड्डी छात्रा बनीं एमबीए गोल्ड मेडलिस्ट बना दिया है। बताया गया है कि मौसा-मौसी ने अपनी भतीजी को एमबीए गोल्ड मेडलिस्ट बनाने के लिए एक मेधावी छात्रा का हक मार दिया। मेधावी छात्रा को कम अंक देकर अपनी भांजी को ज्यादा नंबर दिए और एमबीए का गोल्ड मेडलिस्ट बना दिया है। पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन के अलावा राजभवन में कर दी। तो राजभवन ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। अब राज्यपाल ने पूरे मामले पर विवि से जांच रिपोर्ट तलब की है। वहीं यूनिवर्सिटी ने शिकायत के बाद अब दोनों छात्राओं की कॉपी को सीसीएसयू से बाहरी यूनिवर्सिटी के टिचर्स से चैक करवाना शुरू किया है।
यह भी पढ़े : Mumbai Fire: 7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 की मौत, चार दर्जन लोग झुलसे
बता दें कि Chaudhary Charan Singh University में भी परिवारवाद यानी भाई भतीजावाद का नया खेल सामने आया है। यहां प्रोफेसर दंपति ने यह कारनामा किया है। दरअसल यहां बिजनेस स्टडीज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने प्रोफेसर पति के साथ मिलकर फिसड्डी छात्रा को एमबीए का गोल्ड मेडलिस्ट बना दिया। यूपी की राज्यपाल के आदेश पर इस मामले में जांच शुरू हुई है।
बिजनेस स्टडीज की इस टीचर पर आरोप
सीसीएसयू के इस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज की छात्रा कंचन भारद्वाज ने राजभवन में शिकायत की थी। छात्रा कंचन का आरोप है कि वो एमबीए की टॉपर थी लेकिन टीचर ने उससे चिढ़न में फाइनल सेमेस्टर कम नंबर दिए। कंचन से ज्यादा नंबर टीचर ने उसकी कक्षा में पढ़ने वाली कमजोर शताक्षी को दे दिये। कंचन का आरोप है कि इस्टीट्यूट की असिस्टेंट प्रोफेसर स्वाती शर्मा ने यूनीवर्सिटी का एक्जाम सिक्योरिटी कोड तोड़कर यह साजिश रची और अपनी भांजी को टॉपर बना दिया। नंबर ज्यादा होते ही कमजोर छात्रा शताक्षी अब गोल्ड मेडल की दावेदार भी बन गई है।
छात्रा कंचन की शिकायत के बाद अब राजभवन से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई। जब मामले की जांच की गयी तो रिश्तेदार छात्रा को गोल्डमैडलिस्ट बनाने की कहानी सामने आयी है। जिसमें पता चला कि जिस छात्रा शताक्षी के नंबर बढ़ाए गए हैं डॉ0 स्वाती शर्मा बिजनेस स्टडीज में एसोसिएट प्रोफेसर उसकी मौसी हैं। शताक्षी के मौसा त्रिलोचन शर्मा भी दो साल पहले तक इसी विभाग में पढाते थे। इन दिनों बरेली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
यह भी पढ़े : Jayanti : सारी उम्र किसानों के लिए जिए बाबा टिकैत : ओमपाल सिंह
इस मौसी ने बेटी को गोल्डमैडल दिलाने की साजिश में यूनिवर्सिटी का सिक्योरिटी कोड तोड़ा और अपने पति त्रिलोचन शर्मा से 4 विषयों की कापियां चैक कराई है। कंचन के नंबर काटकर अपनी भतीजी शताक्षी को जी-भरकर नंबर दिए हैं। हर एक विषय का पूर्णाक 70 है जिसमें 60 से 64 नंबर तक दिये गये है। बाकी दो विषयों में शताक्षी के नंबर औसत हैं। जिन विषयों में नंबर कम हैं वो दो विषय किसी अन्य शिक्षक ने जांचे हैं।
Chaudhary Charan Singh University के रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ने कहा कि पीड़ित छात्रा ने नंबर कम देने का आरोप लगाया है, उसने राजभवन में भी शिकायत की है। राजभवन से रिपोर्ट मांगी गई है हम जांच करा रहे हैं, वहीं दोनों छात्राओं की कॉपियों को सीसीएसयू से बाहर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों को जांचने दिया गया है। इसके बाद दूध का दूध पानी का पनी हो जाएंगा।