नोएडा,दिल्ली-एनसीआर में आज से पलट सकता है मौसम ये अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की दिशा बदलने व बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने की वजह से अगले चार दिनों तक बारिश का नया दौर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में यह दौर थमने के बाद 10 अक्तूबर तक रात में हल्की-हल्की सर्दी की दस्तक हो सकती है।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस समय हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी की ओर बनी हुई है। वहीं, बुधवार से इसके दक्षिण-पूर्वी की ओर होने की संभावना है। सात अक्तूबर तक यह पूर्वी दिशा की ओर हो जाएगी। इस बीच बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दाब क्षेत्र की वजह से उत्तर भारत में एक बार फिर नया बारिश का दौर शुरू हो रहा है, जो कि 7 से 8 अक्तूबर तक बना रहेगा।

