Championships: एएफआई ने हांगकांग मीट के लिए आठ सदस्यीय एथलीट टीम का किया ऐलान

Championships:

Championships: नयी दिल्ली: एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने सोमवार को हांगकांग में 20 अक्टूबर से होने वाली एशियाई क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2024 के लिए आठ सदस्यीय सीनियर टीम का ऐलान किया है। हांग्जो में 2023 एशियाई खेलों में 10 हजार मीटर पुरुष स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले धावक गुलवीर सिंह हांगकांग जाने वाले आठ एथलीटों की टीम में शामिल है। सिंह के साथ पुरुष टीम में उनके प्रशिक्षण साथी कार्तिक कुमार भी शामिल हैं। कार्तिक ने हाल ही में बेंगलुरु मैराथन में जीत हासिल की है।

Championships:

एफडीए ने 32 लाख से अधिक का कुट्टू किया सीज

टीम में बैंकॉक में आयोजित 2023 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अभिषेक पाल और अरुण राठौड़ भी हैं। वहीं महिला दल में अंकिता, सीमा, संजीवनी जाधव और सोनिका शामिल है। इसके अलावा, एएफआई ने हांगकांग में होने वाली प्रतियोगिता के लिए चार जूनियर पुरुष और चार जूनियर महिला एथलीटों का चयन किया है। एशियाई क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम 24 नवंबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाली दक्षिण एशियाई क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भी भाग लेंगी। हालांकि पाकिस्तान में एथलीटों की भागीदारी उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी। अनफिट एथलीटों को टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

Women’s T20: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया

Championships:

यहां से शेयर करें