चेयरमैन वार्ता को तैयार, दिया DCP NOIDA ने आश्वासन पर नही माने किसान,धराना जारी
1 min read

चेयरमैन वार्ता को तैयार, दिया DCP NOIDA ने आश्वासन पर नही माने किसान,धराना जारी

नोएडा । प्राधिकरण पर चल रहे भारतीय किसान परिषद के धरना प्रदर्शन के चौथे दिन पंचायत की अध्यक्षता सरदाराम ठेकेदार बदौली ने की और मंच का संचालन सुधीर चौहान ने किया।  भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर वह कार्य करेंगे, लोकतंत्र के दायरे में रहकर जिससे हमारा हक मिलता हो। हमारा प्रथम और आखरी लक्ष्य केवल अपने किसानों का भला करना है।

यूथ कांग्रेस ने बच्चों को मिठाई बांटकर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

जेल में बंद  सभी किसानों की रिहाई की मांग की,  जिन्हें  पुलिस प्रशासन ने  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से उठाकर जेल भेज दिया था। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने कहा कि सोमवार को ही उनकी मीटिंग नोएडा जोन के DCP NOIDA हरीश चंद्र से हुई । जिसमें  डीसीपी को आश्वस्त किया कि यह आंदोलन अहिंसा पूर्वक होगा और लोकतंत्र के दायरों में रहकर चलेगा, नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन से वार्ता करने के लिए तैयार है, लेकिन जब तक किसानों के करार पूरे ना हो जाए, तब तक यह आंदोलन निरंतर चलता रहेगा।

यहां से शेयर करें