बिना नंबर प्लेट की बाइक से करते थे चेन स्नैचिंग, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

नोएडा । नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय चेन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। खास बात ये है कि ये गिरोह बिना नंबर की बाइक से वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्नैच की गई पीली धातु की दो टूटी चैनों के चार टुकड़े, एक पीली धातु का गोल सिक्का (कीमत करीब तीन लाख रुपये), पांच हजार रुपये नकद, एक तमंचा, एक अवैध चाकू तथा बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद का बयान
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को अंतरिक्ष फॉरेस्ट कट, सेक्टर-77 से पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ यादव उर्फ गोली पुत्र तापस यादव और रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला पुत्र तीर्थराज शुक्ला के रूप में हुई है। जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। ये दोपहिया वाहन पर सवार होकर सोसायटियों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में राह चलते लोगों की चैन झपटा कर फरार हो जाते थे। पकड़े जाने के डर से आरोपी अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे। पुलिस के अनुसार गिरोह स्नैच की गई चैन को राहगीरों या परिचितों को औने-पौने दामों में बेच देता था और प्राप्त धनराशि को आपस में बांटकर पूर्व दर्ज मुकदमों की पैरवी, खाने-पीने तथा अन्य खर्चों में इस्तेमाल करता था। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी घटना के समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करते थे।

 

यह भी पढ़ें: नशे के धंधे पर पुलिस का शिकंजाः साढे 4 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

 

यह भी पढ़ें: अगाहपुर-भंगेल एलिवेटेड रोड न खोलने पर किसानों का बड़ा ऐलान, प्राधिकरण ने नही खोला तो…

यहां से शेयर करें