रोजबेल पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस पर चार साहिबजादे फिल्म दिखाई

Ghaziabad news : विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को चार साहिबाजादे फिल्म दिखाई गई। यह फिल्म सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह के चार सुपुत्रों साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, व फतेह सिंह के बलिदान पर आधारित है। फिल्म तुर्कों व मुगलों के भारत पर हमलों से शुरू होती है। गुरु गोबिन्द सिंह ने हमलावरों का सामना करने के लिए खालसा की स्थापना कीए जिसके लिए धर्म की रक्षा हेतु मर मिटना ही जीवन का ध्येय था। इस फिल्म में चमकौर के युद्ध का चित्रण किया गया है युद्ध में गुरु गोविंद सिंह के दोनों बड़े पुत्र अजीत सिंह व जुझार सिंह अतुलनीय वीरता का प्रदर्शन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। जबकि दोनों छोटे पुत्रों जोरावर सिंहज व फतेह सिंह को सरहिंद के नवाब वजीर खान ने जीवित ही दीवार में चिनवा दिया गया। स्कूल के चेयरमेन जोगेंद्र सिंह, प्रिंसिपल धरमजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने भी बच्चों व स्टॉफ के साथ मिलकर फिल्म को देखी।

 

यहां से शेयर करें