प्रधानों व स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं को दिए प्रमाण पत्र

Jasrana news :  जसराना के ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अ​भियान के तहत ग्राम प्रधानों एवं स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया । प्र​शिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के संचालन एवं उसकी आय बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर रामवीर सिंह एवं गणेश द्वारा मौजूद प्रधानों एवं महिलाओं को ग्राम पंचायत का इतिहास, जीपीडी योजना, ई ग्राम स्वराज योजना एवं पंचायत समितियों की जानकारी दी गई। प्र​शिक्षण के दौरान खंड विकास विकास अ​धिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं और प्रधानों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। एडीओ पंचायत निर्मल कुमार, सचिव सुनील कटारिया, अंकित कुमार एवं अन्य अ​धिकारी, ग्राम प्रधान, एवं समूह से जुडी महिलाएं मौजूद रहीं ।

यहां से शेयर करें