Noida । नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने बृहस्पतिवार को उद्यान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिए। उनके साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद थे। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.लोकेश एम. (CEO Lokesh M) ने निरीक्षण के समय सेक्टर-15ए के पास डीएनडी फ्लाई ओवर की लूप पर स्कल्पचर और इन पर लाइटिंग लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा महामाया फ्लाईओवर के पास रानी लक्ष्मी बाई और भगत सिंह आदि के म्यूरल्स पर थीम लाइटिंग लगाई जाएगी।
बनारस घाट लूप के पास सदर अली ग्रेनाइट में बने बैलगाड़ी लगाने के लिए कहा। सीईओ ने कहा कि सारनाथ स्तूप पार्क में लॉन एरिया में स्तंभ लगाकर लाइटिंग लगवाई जाए। साथ ही यहां बनी वॉटर बाडी की दीवार में लोटस टाइल्स लगाई जाए। कमांड कंट्रोल एरिया के पास बीओटी एजेंसी के पड़े कबाड़ को हटाकर यहां परगोला लैंप लगाए जाए।
यह भी पढ़े : Noida News: सोरखा गांव में प्राधिकरण टीम से किसान नेताओं की नोकझोंक
दूसरी तरफ सेक्टर-94 में एनसीआर का पहला वेस्ट ऑफ वंडर पार्क बनने जा रहा है। निर्माण पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण की देखरेख में पार्क का निर्माण होगा। इसका निरीक्षण भी सीईओ ने किया। सीईओ को निरीक्षण के दौरान वेस्ट ऑफ वंडर के कार्य की प्रगति काफी कम मिली। कंपनी को “कारण बताओ” नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिन लोगों या कंपनियों ने रखरखाव के लिए एडॉप्शन पर कार्य लिया और ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे। उन सभी को नोटिस भेजा जाएगा। वहीं, सीईओ ने एक्सप्रेस वे पर लगे म्यूरल्स का भी निरीक्षण किया।