Noida Authority: नोएडा के अलग अलग क्षेत्र हो रहे विकास कार्याें का जायजा लेने के लिए प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम पहुंचे। इस दौरान सैक्टर-93, 135, 163, 164, 166, 168 आदि सेक्टरों एवं हिण्डन नदी पर निर्माणाधीन पुल व पहुँच मार्ग का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीईओ के साथ उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल एवं वर्क सर्किल-9 व 10 की पूरी टीम उपस्थित रही।
हवा में क्या स्मेल आती है पता लगा रही प्राधिकरण की टीम
निरीक्षण के दौरान सेक्टर-93ए और सैक्टर-135 पंचशील अंडरपास के निकट बहुत दुर्गन्ध आ रही है। इस सम्बंध में जल/सीवर विभाग को दुर्गन्ध के कारणों का पता लगाते हुए उसको शीघ्रातिशीघ्र दूर करने के निर्देश दिये गये, ताकि राहगीरों को असुविधा का सामना न करना पड़े। सीईओ ने सेक्टर-93ए के पास एक्सप्रेस-वे पर पहुँच मार्ग को चैड़ा करने हेतु निर्देशित किया गया। सैक्टर-164 के निरीक्षण के दौरान रोड के कुछ कार्य लम्बित पाये गये। इस सम्बंध में रोड के सभी लंम्बित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
सैक्टर-166-163 के रोड के प्लान को पुनः प्लान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सेक्टर-166 के औद्योगिक भूखण्डों को भी नियोजित करने हेतु नियोजन विभाग को निर्देश दिये गये। सैक्टर-168 के निरीक्षण के दौरान देखा गया कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर स्लूस गेट बन्द होने के कारण उक्त क्षेत्र में प्रायः जलभराव हो जाता है, जिसके दृष्टिगत सीईओ द्वारा सैक्टर-168 में एक पम्प हाउस का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये गये। सैक्टर-146 एवं 147 के समीप हिण्डन नदी पर निर्माणाधीन पुल और उसके पहुँच मार्ग के निरीक्षण के दौरान पुल का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लि० से जाएगी।

