नोएडा । गौतमबुद्ध नगर के सांसद डा महेश शर्मा और नोएडा के सेक्टर वासियों के साथ खड़े रहने वाले फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने सोसायटी के लोगो के साथ जनसंवाद किया। सेंचुरी अपार्टमेंट सेक्टर-100 (Century Apartment Sector-100) महासचिव पवन यादव ने बताया कि सांसद और फोनरवा अध्यक्ष के लिए सेंचुरी निवासियों में घर जैसा प्यार सम्मान है जो देर रात्रि तक इंतजार करते रहे। सांसद के साथ-साथ फोनरवा अध्यक्ष व टीम का सोसायटी के विकास में सदैव सहयोग मिलता रहा है। निवासियों ने सांसद और फोनरवा अध्यक्ष को हैट्रिक लगाने के लिए आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़े : Noida News:युवक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत
कार्यक्रम में अध्यक्ष मदन शर्मा, सुरेश वर्मा, दिलीप मिश्रा, ए डी जोशी, आनंद त्रिपाठी, मृतुन्जय कुमार सिंह, वी के सिंह, प्रदीप झा, मनीष, प्रवीण, श्याम सिंह, सौरभ यादव, डी के यादव, दीपक यादव, रवि यादव, रानी सिंह, रेखा चौहान नीलम पांडेय, अंबा जोशी आदि दर्जनों निवासी उपस्थित रहे।