सुहागरात पर कमरे में लगा दिए सीसीटीवी, और फिर ये हुआ….

 

 

खोड़ा कालोनी वैसे तो घनी आबादी के लिए मशहूर है लेकिन उल्टे सीधे कामों के लिए भी ये कालोनी चर्चाओं में रहती है। दरसल हुआ यू कि एक नव विवाहिता के कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गए। ऋषिकेश में खोड़ा की एक नवविवाहिता के साथ दहेज की खातिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुरालियों ने गाड़ी और रुपयों की मांग पूरी कराने के लिए चोरी-छुपे उसके कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर सुहागरात की वीडियो बना ली। इतना ही नहीं, जब उसने ससुरालियों की इस गलत हरकत का विरोध किया तो उसे जान से मारने की कोशिश में पीटकर ससुराल से बाहर निकाल दिया। खोड़ा थाने में पति, सास, ससुर, ननद और ननदोई पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
खोड़ा निवासी महिला की शादी ऋषिकेश में रहने वाले एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिन तक ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे अच्छा व्यवहार किया लेकिन 15 दिन बाद अचानक उनका व्यवहार बदल गया। आरोप है कि उससे दहेज में गाड़ी और रुपयों की मांग करने लगे। इससे पहले सास, ननद और ननदोई ने उसके कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगवाकर वीडियो बनाकर मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जब उसे तीनों की गलत हरकत का पता चला तो उसने ससुर से इसकी शिकायत की लेकिन ससुर ने भी उनका साथ दिया। इसके बाद पति को पूरी घटना बताई तो उसे परिवार से बात करने का भरोसा दिया लेकिन अगले दिन सास, ससुर, ननद और ननदोई ने पति को उसके खिलाफ भड़का दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसकी निजी जिंदगी पर भी नजर रखने लगे। मामला बढ़ने पर उसने विरोध किया तो सभी लोगों ने पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। देर रात तक पति के नौकरी से लौटने पर भी उसे कोई मदद नहीं मिली। ससुराल पक्ष के लोगों ने रिश्ते के समय जोड़ते समय युवक की सरकारी नौकरी होने की झूठी बात कही थी। ससुराल में जब पति, सास और ननद नहीं होती थी तब ननदोई और ससुर ने कई बार उससे छेड़छाड़ के दौरान दुष्कर्म का प्रयास किया। खोड़ा थाना प्रभारी अल्ताफ अंसारी का कहना है कि साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें