Ghaziabad news विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे मतदाता सूची अपडेट कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहने और बार-बार नोटिस के बावजूद काम पर उपस्थित न होने पर 21 बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इनमें अधिकांश विभिन्न विभागों के इंजीनियर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। एसडीएम सदर अरुण दीक्षित ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 21 बीएलओ की सूची थाना सिहानी गेट पुलिस को भेजी है। इन सभी बीएलओ की ड्यूटी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई है। अधिकारियों के अनुसार इन कर्मचारियों को तीन बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन फिर भी वे प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य पर नहीं पहुंचे।
निर्वाचन आयोग के निदेर्शों को गंभीरता से न लेने पर प्रशासन ने कर्तव्यहीनता मानते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की है। देहात क्षेत्र में स्थिति बेहतर लोनी क्षेत्र में भी एक बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जबकि तीन अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अनुपस्थित पाए जाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रभावित न हो। वहीं, मोदीनगर क्षेत्र में सभी बीएलओ ने अपने-अपने बूथों पर कार्यभार संभाला हुआ है। यहां प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है और प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को समय पर पूरा कराने के लिए सक्रिय है। निर्वाचन कार्य पहली प्राथमिकता जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश सर्वोपरि हैं। बीएलओ की जिम्मेदारी मतदाता सूची को तैयार करना है। ऐसे में अनुपस्थिति या लापरवाही से निर्वाचन व्यवस्था पर असर पड़ता है। यही कारण है कि इस बार सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने का कदम उठाया है।
Ghaziabad news

