Yamuna Authority Property Expensive: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में संपत्ति खरीदना अब एक बार फिर से महंगा होने जा रहा है। प्राधिकरण आगामी वित्त वर्ष के लिए संपत्ति की आवंटन दरों में 12 से 15 फीसदी तक वृद्धि करने जा रहा है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। दरअसल, किसानों को जमीन के मुआवजा राशि में वृद्धि के बाद संपत्ति की कीमतों में वृद्धि होगी। लोगों को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में संपत्ति खरीदने के लिए अधिक राशि खर्च करनी होगी।
मुआवजे की धनराशि 3100 से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर
बता दें कि यमुना प्राधिकरण की आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बोर्ड बैठक 28 मार्च को होगी। इसमें संपत्ति की आवंटन दरों में वृद्धि का प्रस्ताव अहम होगा। मुआवजा राशि 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने का सीधा असर प्राधिकरण की आवंटन दर पर पड़ेगा। मुआवजा राशि का प्रस्ताव कैबिनेट से स्वीकृत होने के बाद संपत्ति की दरों का निर्धारण करने का काम शुरू हो गया है। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार 12 से 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है।
विकास कार्य पर भी र्खच बढेगा
प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि किसान से अधिगृहीत जमीन का करीब 50 प्रतिशत ही आवंटन के लिए बचता है, शेष जमीन सड़क, हरित पट्टी, पार्क, किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड आदि में उपयोग हो जाती है। इसलिए आवंटन योग्य जमीन एवं विकास कार्यों पर खर्च होने वाली रकम के सापेक्ष ही आवंटन दरों का निर्धारण किया जाएगा।आवासीय, कामर्शियल, संस्थागत, मिश्रित भूमि उपयोग, उद्योग आदि की दरों में वृद्धि से खरीदारों को अधिक बोझ पड़ेगा। चालू वित्त वर्ष के लिए प्राधिकरण ने करीब 10 हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित किया।
यह भी पढ़े : Honour killing Case: झूठी शान के लिए पिता-भाई ने कर दी बेटी की हत्या, ऐसे खुला पूरा राज