अवैध कॉलोनी में प्लाट व भूखंड़ खरीदने से बचे खरीदार: डीएम
Ghaziabad news : किसानों से खेत खरीदकर गांव मटियाला एवं सदरपुर शिवालय में लगभग 23,500 वर्गमीटर में अवैध रूप से काटी जा रही तीन अनाधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने आॅफिस, सड़क, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर मंगलवार को यह कार्रवाई की गई।
जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन-3 के तहत गांव मटियाला के खसरा संख्या-598 में शिवॉय स्कूल के सामने महेंद्र सिंह पुत्र टीकचंद,सनी चौधरी ने लगभग 5 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल और मटियाला के खसरा संख्या-391 में जयपाल सिंह, वेदपाल सिंह पुत्र समय सिंह व कुलदीप आदि द्वारा लगभग 3500 वर्गमीटर क्षेत्रफल और गांव सदरपुर,शिवालय के खसरा संख्या-644,645 में अंकुर गुप्ता द्वारा लगभग 15 हजार वर्गमीटर समेत कुल 23,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। अनाधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर साईट आॅफिस, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल, बिजली के खंंभे,सड़क आदि को ध्वस्त किया गया। हालांकि कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। जीडीए ओएसडी कहा कि अनाधिकृत रूप से अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग में भूखंड़ों को खरीदे या बेचे नहीं।