Business : लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों को 72 हजार करोड़ का मुनाफा

  • आखिरी आधे घंटे की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी

  • सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत और निफ्टी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद


नई दिल्ली। दिन भर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार ने आज सपाट स्तर पर मिली जुली शुरुआत की थी। लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की वजह से बाजार की चाल में आज दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा। आखिरी आधे घंटे के कारोबार के दौरान हुई जोरदार खरीदारी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत और निफ्टी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान टेलीकम्युनिकेशंस, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीददारी होती रही।

Business News:

एफएमसीजी इंडेक्स आज 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह ऑयल ऐंड गैस तथा फार्मास्यूटिकल इंडेक्स 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, मेटल, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज गिरावट का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज सुस्त कारोबार होता नजर आया, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 72 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 317.36 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 316.64 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 72 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,791 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,956 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। 1,689 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 146 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,049 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,025 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,024 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

Business News:

कारोबार के आखिरी आधे घंटे के दौरान खरीदारों ने पूरा जोर लगा दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स निचले स्तर से 480 अंक से भी ज्यादा की रिकवरी करके 190.87 अंक की बढ़त के साथ 65,971.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 100.26 अंक की मजबूती के साथ 65,880.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 6.30 अंक की मामूली मजबूती के साथ 19,581.20 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

बीएसई का सेंसेक्स आज 36.07 अंक की कमजोरी के साथ 65,744.19 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। दोपहर 2 बजे तक बाजार पर बिकवाली का जोर अधिक रहा, जिसके कारण ये सूचकांक 292.23 अंक टूट कर 65,488.03 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में खरीदारी का जोर बनना शुरू हो गया, जिससे इस सूचकांक की चाल भी सुधरने लगी।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.85 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.80 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.66 प्रतिशत, सिप्ला 1.44 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 1.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एक्सिस बैंक 1.67 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.64 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.59 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.15 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

बाजार खुलते ही निफ्टी की चाल में भी उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। लगातार हो रही बिकवाली के दबाव के कारण दोपहर 2 बजे तक ये सूचकांक 83.40 अंक की कमजोरी के साथ 19,491.50 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि, इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी रिकवरी शुरू कर दी। शाम 3 बजे के करीब जोरदार खरीदारी होने के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 140 अंक से भी अधिक की छलांग लगा कर 61.55 अंक की मजबूती के साथ 19,636.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन की खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी ने 36.15 अंक की बढ़त के साथ 19,611.05 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

यहां से शेयर करें