Business: मक्का और गन्ने से इथेनॉल उत्पादन में तेजी लाने की जरूरत : शाह
1 min read

Business: मक्का और गन्ने से इथेनॉल उत्पादन में तेजी लाने की जरूरत : शाह

Business: नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में मक्का और गन्ने से इथेनॉल उत्पादन में तेजी लाने की जरूरत है। इस दिशा में कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज को अहम भूमिका निभानी चाहिए।

Business:

शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज के नवनिर्वाचित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत के चीनी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने की जरूरत है। मक्का और गन्ने से इथेनॉल उत्पादन के लिए मल्टीफीड डिस्टलरी लगाने की दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है। उन्होंने फेडरेशन को एक कॉरपोरेट संस्था की तरह चलाने का निर्देश दिया।

मुलाकात के बाद शाह ने एक्स पर लिखा कि आज नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज़ के नवनिर्वाचित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मिलकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय, सहकारिता क्षेत्र की समृद्धि को सुनिश्चित करने के प्रति कटिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि प्रतिनिधि मंडल फेडरेशन के नए अध्यक्ष हर्षवर्धन पाटिल के नेतृत्व में शाह से मिलने आया था।

Business:

यहां से शेयर करें