गाजियाबाद में नेशनल हाइवे पर आज सुबह बस और कार के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि स्कूल बस में कोई छात्र नहीं था। वह गलत दिशा से आ रही थी। इस मामले पर ट्रैफिक अधिकारी ने भी प्रतिक्रिया दी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है।
गाजियाबाद के एसीपी ट्रैफिक आर.के. कुशवाहा ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस और एक कार के बीच एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में 6 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई है, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बस गलत लेन में आ रही थी। गलती बस चालक की है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। वही सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की ओर से ट्वीट किया गया। सीएम योगी के दफ्तर के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- मुख्यमंत्री ने जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
यह भी पढ़े : अब यमुना प्राधिकरण पहले की तर्ज पर निकालेगा औद्योगिक भूखंडो की स्कीम
8 किमी तक रॉन्ग साइड में चली बस
एसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया, बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की है। ड्राइवर दिल्ली से लौट रहा था। गाजीपुर में उसने सीएनजी भरवाई और रॉन्ग साइड पर चल रहा था। इस हादसे में पूरी गलती बस ड्राइवर की है।
बताया जा रहा है कि बस करीब 8 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में दौड़ी। बस ड्राइवर का नाम प्रेमपाल है। उसके नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
मृतको की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, हादसे में नरेंद्र यादव (45), उनकी पत्नी अनीता (42) और दो बेटे हिमांशु (12) और करकित (15) की मौत हुई। नरेंद्र के भाई धर्मेंद्र की पत्नी बबिता (38) और बेटी वंशिका (7) की भी मौत हुई है, जबकि धर्मेंद (48) और उनके बेटे आर्यन (8) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। धर्मेंद्र खेती करते थे, जबकि नरेंद्र इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे।