यूपी में लगतार मदरसों पर चल रहा बुलडोजर, जानिए योगी सरकार का क्या है पूरा प्लान

UP me  Madrasas par chal raha Bulldozers: उत्तर प्रदेश में लगातार मदरसों पर कार्रवाई हो रही है। अब तक मदरसे और मस्ज़िदों पर सरकारी बुलडोजर चलाया जा रहा है। ऐसे सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर यूपी में योगी सरकार का मस्जिद और मदरसों को लेकर पूरा प्लान क्या है? इससे पहले बताते हैं श्रावस्ती में सरकारी भूमि पर बने एक और मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया है। इस जिले में अब तक 32 मदरसों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। इतना ही नही 130 को सील किया जा चुका है।
बताया जा रहा है कि बगैर मान्यता व सार्वजनिक भूमि पर बने मदरसों व इबादतगाहों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। आज यानी 22 जून कोे हरदत्त नगर गिरंट में सार्वजनिक भूमि पर बने एक मदरसे को ध्वस्त करा दिया गया। इस कार्रवाई के साथ ही जिले में अब तक 32 मदरसों को ध्वस्त कराया जा चुका है। वहीं 130 मदरसे सील कराए जा चुके हैं।

जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदत्त नगर गिरंट के गाटा संख्या 2430 रकबा 0.100 हेक्टेयर भूमि सरकारी अभिलेखों में खाद गड्ढा दर्ज है। कहा जा रहा है कि इसी भूमि पर अवैध रूप से मदरसा जामिया रजविया शमसुल उलूम का निर्माण कर संचालन किया जा रहा था। जांच में पुष्टि के बाद रविवार को नायब तहसीलदार विजय गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे राजस्व निरीक्षक रामधीरज तिवारी व लेखपाल सुरेश खन्ना व सुरेंद्र कुमार ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से मदरसे को ध्वस्त करा दिया।
दावा है कि जिले में 297 में से 105 ही मान्यता प्राप्त है
दावा किया जा रहा है कि जिले में विगत वर्ष कराई गई जांच में कुल 297 मदरसे संचालित मिले थे। इनमें से 105 मान्यता प्राप्त व 192 मदरसे बगैर मान्यता संचालित मिले थे। इन पर कार्रवाई के लिए 26 अप्रैल से जिले में अभियान चलाया जा रहा है। करीब दो माह से चल रहे इस अभियान में अब तक जिले में जहां 130 मदरसों को सील किया गया। वहीं सार्वजनिक भूमि पर बने 32 मदरसों को ध्वस्त कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान सरकारी भूमि पर बनी एक मसजिद, चार मजार व दो ईदगाह पर बुलडोजर चलाकर सार्वजनिक भूमि को खाली कराया गया।

दरअसल योगी सरकार चाहती है कि जहाँ भी सरकारी जमीन पर कब्जा हुआ है, उसे मुक्त कराया जाए। इसके अलावा वक्फ बिल आने के बाद यूपी सरकार लगातार ऐसे स्थानों पर कार्रवाई कर रही है। जहाँ स्पष्टता नहीं है। इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा कारण ये है कि योगी सरकार अपने मतदाताओं को खुश करने के लिए भी ऐसे कदम उठा रही है।

 

पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान से की बात, कहा..

यहां से शेयर करें