यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में चला बुलडोजर, एयरपोर्ट के पास खाली कराई 550 करोड़ की जमीन

Illegal Construction in Jewar:  जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के पास बन रहीं अवैध कॉलोनियों पर शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। इस दौरान करीब 1.10 लाख वर्गमीटर भूमि मुक्त कराई गई। जिसकी बाजार कीमत 550 करोड़ रुपये बताई गई है।
प्राधिकरण का है अधिसूचित क्षेत्र

बता दें कि यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के आसपास अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही हैं। इसकी जानकारी मिलते ही प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जेवर बांगर स्थित दो अवैध कॉलोनियों, ढूंढेरा गांव के पास एक निर्माण और मेवला गोपालगढ़ क्षेत्र में कई अवैध प्लॉटिंग व पक्के ढांचे को गिरा दिया। इस दौरान जेसीबी मशीनों से मकान, बाउंड्री वाल को गिरा दिया गया।
ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया
ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट क्षेत्र और उसके आसपास अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। भूमाफिया किसानों की जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर अवैध रूप से बेच रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट परियोजना और आसपास के क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध कॉलोनी, प्लॉटिंग या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भूमाफिया के झांसे में नहीं आने की अपील की। साथ ही अधिकृत भूमि खरीदने का सुझाव दिया।

 

यह भी पढ़ें: जेई का गला पकड़ा और घसीट लिया, उसके बाद पुलिस ने की लाठीचार्ज, अब दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए सोरखा में कैसे हुआ बवाल

यहां से शेयर करें