Bulldozer Action Dalmandi Varanasi: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना में तेजी, बुलडोजर से भवनों का ध्वस्तीकरण शुरू

Bulldozer Action Dalmandi Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दालमंडी क्षेत्र की संकरी गलियों को चौड़ा करने की महत्वाकांक्षी परियोजना एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुकी है। सोमवार सुबह से प्रशासन ने बुलडोजर का उपयोग कर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई मुख्य रूप से चौक थाने के पास स्थित रजिस्ट्री पूर्ण हो चुके भवनों पर की जा रही है।

परियोजना के तहत करीब 650 से 800 मीटर लंबी दालमंडी गली को 17 से 17.5 मीटर चौड़ा किया जाना है, जिससे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 तक पहुंच आसान हो सके। इस Rs 215 से 224 करोड़ की परियोजना में कुल 184 से 187 भवनों का अधिग्रहण और ध्वस्तीकरण प्रस्तावित है। अब तक 20 से अधिक भवनों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है और 48 से ज्यादा रजिस्ट्रियां विभिन्न चरणों में हैं।

पिछले साल नवंबर में 6 भवनों को ध्वस्त किया गया था, लेकिन कुछ कानूनी प्रक्रियाओं के कारण काम कुछ समय के लिए धीमा पड़ गया। जनवरी 2026 से कार्रवाई फिर तेज हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 7 से 8 भवनों को तोड़ा जा चुका है या तोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को चौक थाने के पास दो जेसीबी मशीनें तैनात कर बाहर से ध्वस्तीकरण शुरू किया गया, क्योंकि संकरी गलियों में अंदर प्रवेश मुश्किल है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसीपी स्तर के अधिकारी सहित कई थानों की फोर्स, PAC और RRF मौके पर मौजूद हैं। सभी एंट्री पॉइंट्स को सील कर दिया गया है। अब तक किसी बड़े विरोध की खबर नहीं आई है, हालांकि पहले कुछ स्थानीय लोगों ने मुआवजे को लेकर चिंता जताई थी।

प्रशासन का कहना है कि यह चौड़ीकरण पूर्वांचल की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी दालमंडी को आधुनिक स्वरूप देगा। सड़क के दोनों ओर पटरी बनेगी, बिजली-पानी-सीवर की लाइनें अंडरग्राउंड होंगी और यातायात सुगम होगा। इससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यापारियों दोनों को फायदा पहुंचेगा।
परियोजना की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। आने वाले दिनों में ध्वस्तीकरण की गति और तेज होने की उम्मीद है।

यहां से शेयर करें