Bulandshahr News:मुख्यमंत्री ने 632 करोड़ रु0 की 256 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
Bulandshahr News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत 09 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी ने नए भारत का दर्शन किया है। यह समर्थ, शक्तिशाली, स्वावलम्बी और दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित होने वाला भारत है। देश में वर्ष 2014 से पूर्व अविश्वास तथा असुरक्षा का माहौल था। घुसपैठिए घुसपैठ करते थे। भारत के सामने असमंजस की स्थिति थी कि कौन सी नीति अपनानी है और किस रास्ते चलना है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014 में आने के बाद नये भारत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जिसमें जाति, मत, मजहब, क्षेत्रवाद और भाषा के आधार पर भेदभाव न होकर गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को सम्मान के साथ आगे बढ़ने के लिए योजनाओं का लाभ समान रूप से प्रदान किया जाता है।
यह भी पढ़े : Football Santosh Trophy: मणिपुर की टीम को प्रथम, UP टीम को द्वितीय स्थान मिला
मुख्यमंत्री आज जनपद बुलंदशहर में आयोजित ‘नारी शक्ति वंदन’ महिला सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 632 करोड़ रुपये की 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 208 करोड़ रुपये लागत की 104 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 424 करोड़ रुपये लागत की 152 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास सम्मिलित है। लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई विकास परियोजनाएं शिक्षा, आवास, सड़क, किसानों, महिलाओं और युवाओं से सम्बन्धित हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’, ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना, ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन’ योजना, ‘प्रधानमंत्री आवास’ योजना, ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार’ योजना आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, टैबलेट, आवास की चाभी प्रदान कीं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के पश्चात उद्यमियों से संवाद स्थापित किया।
CM ने कहा कि नारी गरिमा अभिवृद्धि में ‘नारी शक्ति वंदन’ अधिनियम मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। देश की संसद में लोगों को वर्षों से इस अधिनियम के पारित होने की प्रतीक्षा थी। बहनों को पंचायत और स्थानीय निकाय की तरह विधानसभा और लोकसभा में भी एक तिहाई अतिरिक्त सीटों पर विजयी बनने और चुनकर आने का अवसर प्राप्त होगा। इस अधिनियम से सम्बन्धित प्रक्रिया पूरी होने और परिसीमन होने के पश्चात बहुत सारी बहनें ऐसी होगी, जो विधानसभा में विधायक और संसद में सांसद के रूप में चुनकर आएंगी। इसके लिए PM के प्रति आभार प्रकट करने की आवश्यकता है, जिन्होंने आधी आबादी की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए इस अधिनियम को पारित करवाकर मातृशक्ति का सम्मान बढ़ाया है। मातृशक्ति का स्नेह सबको समान रूप से प्राप्त होता है, इसकी कोई जाति नहीं होती। मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए पूरे समाज को खड़ा होना चाहिए।
CM ने कहा कि मातृशक्ति सम्मान के दृष्टिगत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का जो कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ उसका परिणाम है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेटियां सुश्री पारुल चौधरी और सुश्री अनुरानी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लेकर आयी हैं। इन दोनों बेटियों ने मातृशक्ति के गौरव तथा देश का सम्मान बढ़ाया है। अपनी शक्ति और सामर्थ्य का एहसास देश और दुनिया को कराया है। प्रदेश सरकार ने इन दोनों बेटियों को DSP बनाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समारोह आयोजित कर एशियन गेम्स में प्रदेश के स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 03 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को डेढ़ करोड़ रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। बेटियों को यह सम्मान प्रधानमंत्री जी की बेटियों को बचाने और पढ़ाने की मुहिम और खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट के कारण सम्भव हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले माताएं-बहनें घर में चूल्हा फूंकते-फूंकते अपनी आंखें खो देती थीं। 45-50 वर्ष की आयु में ही बुढ़ापा आ जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना की सौगात दी है। उज्ज्वला योजना में अभी 300 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि दीपावली के उपहार स्वरूप प्रत्येक उज्ज्वला योजना कनेक्शन धारण करने वाले को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़े : Diwali Bonus: दीपावली के मौके पर केंद्र सरकार कर्मियों को देगी बोनस, ये सभी होंगे पात्र
वर्ष 2014 के पूर्व रसोई गैस की किल्लत किसी से छुपी नहीं है। लेकिन अब इच्छा अनुसार कभी भी कनेक्शन लिया जा सकता है। गरीब परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किये गये हैं। देश में लगभग 10 करोड़ परिवारों तथा प्रदेश में 01 करोड़ 75 लाख परिवारों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ है, जिसके अंतर्गत माताएं और बहनें इस योजना से लाभान्वित हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में लगभग चार करोड़ परिवार ऐसे थे जिन्हें सिर ढकने के लिए छत नहीं थी। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में इन चार करोड़ परिवारों को आवास सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें ज्यादातर मालिकाना अधिकार माताओं-बहनों को दिया गया है। प्रदेश में अब तक लगभग 55 लाख परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया जा चुका है। नारी गरिमा का सम्मान करते हुए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत हर घर में शौचालय हो, यह कार्य भी पहली बार हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कई प्रकार की बीमारियों को समाप्त करने का भी माध्यम बना है। देश में 12 करोड़ और प्रदेश में पौने तीन लाख शौचालयों का निर्माण नारी गरिमा का प्रतीक बना है।
CM ने कहा कि ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत देश में प्रतिवर्ष 05 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा कवर गरीब परिवारों को प्रदान किया जाता है। देश में 10 करोड़ परिवार इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। ऐसे अनेक कार्यक्रम बेटियों, माता और बहनों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे हैं। यह योजनाएं माताओं बहनों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए महत्वपूर्ण हैं। डबल इंजन सरकार इन योजनाओं को प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू किया है।
पति इस कदर नाराज हुआ कि पत्नी की आंख फोड़ने पर उतारू हुआ, ये थी वजह
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति के चौथे संस्करण को आगे बढ़ाया है। मिशन शक्ति का यह चतुर्थ संस्करण प्रभावी ढंग से नारी गरिमा की सुरक्षा और सम्मान में अभिवृद्धि करते हुए स्वावलम्बन का मार्ग प्रशस्त करने का एक अभियान है। प्रदेश सरकार द्वारा इस अभियान की शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। इस क्रम में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक स्तर पर ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, स्कूल और कॉलेज आदि में उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को वर्ष 2017 से पूर्व बीमारु राज्य माना जाता था। यहां अराजकता की स्थिति थी। बेटियां स्कूल-कॉलेज नहीं जा पाती थीं। वर्ष 2017 के बाद प्रदेश से दंगे पूर्ण रूप से समाप्त हो चुके हैं। दंगाई जान की भीख मांगते हुए दिखाई पड़ते हैं। अपराध और अपराधियों के प्रति प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। सुरक्षा में सेंध लगाने वाले तत्वों से निपटने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश सरकार का मानना है कि आधी आबादी की सुरक्षा में ही सबकी सुरक्षा है। सुरक्षा के माहौल में उद्योग और कारखाने लगते हैं, रोजगार का सृजन होता है, खुशहाली आती है, प्रत्येक कार्यक्रम तेजी के साथ आगे बढ़ता है और यहीं से रामराज्य की स्थापना की शुरुआत होती है। प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा जनपद अयोध्या में जनवरी 2024 में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह जी के नाम पर जनपद बुलंदशहर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। जनपद बुलंदशहर के बगल में ही जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है तथा फिल्म सिटी का भी निर्माण होने जा रहा है। इससे प्रदेश के कलाकारों को मंच प्राप्त होगा। फिल्म सिटी के लिए मुंबई या हैदराबाद नहीं जाना पड़ेगा। यह एक रोजगार का साधन होगा।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।