Bulandshahr National Highway-34 Bus Fire: कौशांबी से अलीगढ़ जा रही रोडवेज बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर-कंडक्टर की सूझबूझ से बचे सभी 35-40 यात्री

Bulandshahr National Highway-34 Bus Fire: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद हाइवे पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। कौशांबी से अलीगढ़ जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा और बोनट खोलते ही भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई और जलकर खाक हो गई।

घटना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे-34 पर शिव ढाबा के पास (कुछ रिपोर्ट्स में नेतरामपुरी गांव के पास) हुई। बस में उस समय 35 से 40 यात्री सवार थे। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक ओमवीर सिंह और कंडक्टर तेजवीर सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

चालक ओमवीर सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद पहुंचते समय इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ। बोनट खोलते ही आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि ऐसी घटनाओं में आमतौर पर शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवरहीटिंग जिम्मेदार होती है। खबर लिखे जाने तक इस घटना की कोई औपचारिक जांच शुरू होने की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

यह घटना उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में आग लगने की हालिया घटनाओं की श्रृंखला में मात्र एक कड़ी भर ही है, लेकिन सौभाग्य से इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। यात्री बाद में अन्य व्यवस्थाओं से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें: Battle of Galwan” teaser releases on 60th birthday: जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना, मौत से क्या डरना, उसे तो आना है

यहां से शेयर करें