Budget-2024: लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को संसद में पेश किये गये केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुये कहा कि बजट में अच्छे दिन की उम्मीद कम बल्कि आम जन के लिये मायूसी ज्यादा है। सुश्री मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया “ संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा।”
Budget-2024:
उन्होने कहा “ देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहाँ के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव। बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा।”
बसपा अध्यक्ष ने कहा “ देश का विकास व लोगों का उत्थान आँकड़ों के भूल भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे/ आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो। रेलवे का विकास भी अति-जरूरी। सरकार बीएसपी सरकार की तरह हर हाथ को काम दे।”
उत्तर प्रदेश ने 36.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य हासिल कर रचा कीर्तिमान : मुख्यमंत्री
Budget-2024: