Budget-2024: रोजगार का अवसर खोलने वाला बजट : नड्डा
1 min read

Budget-2024: रोजगार का अवसर खोलने वाला बजट : नड्डा

Budget-2024: नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के आम बजट को विकसित भारत की आधारशिला रखने वाला सर्व-स्पर्शी और सर्व समावेशी तथा रोजगार के अवसर खोलने वाला बजट करार दिया। श्री नड्डा ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट विकसित भारत की आधारशिला रखने वाला बजट है। यह सर्व-स्पर्शी और सर्व समावेशी तथा गरीब, महिला, युवा एवं अन्नदाता वर्ग के कल्याण के साथ-साथ उद्योगों एवं बुनियादी ढांचे को भी मजबूती देने वाला दूरदर्शी बजट है।

Budget-2024:

उन्होंने कहा कि इस बजट में मातृशक्ति के आगे बढ़ने की अमिट छाप है तो कृषि विकास एवं किसानों की खुशहाली का आधार भी। इसमें नौजवानों को आगे बढ़ने के लिए खुला आसमान है तो गरीबों के चेहरे पर लाने वाली मुस्कान भी। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की ऊर्जा से ओतप्रोत और रोजगार सृजन के प्रति समर्पित है।

Budget-2024:

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “मैं विकसित भारत की संकल्पना को चरितार्थ करते इस बजट के लिए प्रधानमंत्री , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को मैं अपनी ओर से तथा पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई देता हूँ और उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।”
उन्होंने कहा,“ पिछले 10 वर्षों में श्री मोदी के नेतृत्व में ऐसी व्यवस्था बनी है जिसमें लाभार्थियों को उनका हक़ बिना किसी बिचौलिए के, बिना किसी लीकेज के सीधे उनके बैंक खाते में पहुँच रहा है। पिछले 10 वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। पिछले 10 वर्षों में हमारी अर्थव्यस्था, औपचारिक अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हुई है। डिजिटल इंडिया से देश की अर्थव्यवस्था न केवल मजबूत हुई है बल्कि अब वैश्विक छाप भी छोड़ रही है।”

Budget-2024:

श्री नड्डा ने कहा कि इस बजट में रोजगार और कौशल विकास तथा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने वाला है। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू करने का निर्णय एक सराहनीय पहल है। इसके 63 हजार गांवों को कवर किया जाएगा, जिससे पांच करोड़ आदिवासियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब, युवा, महिला और अन्नदाता के प्रति समर्पित बजट है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

Budget-2024:

यहां से शेयर करें