बसपा और आसपा प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन

उपचुनाव: तीन लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे, पर्चा जमा करने का कल आखिरी दिन
ghaziabad news  गाजियाबाद सीट पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए बुधवार को तीन लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे। अभी तक कुल 21 नामांकन फार्म खरीदे जा चुके हैं। वहीं शमशेर राणा ने निर्दलीय पर्चा भरा। मंगलवार को भी दो प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था। नामांकन फार्म जमा करने की आखिरी तिथि 25 अक्तूबर (कल) है। ऐसे में दो दिन कलेक्ट्रेट परिसर में ज्यादा चहल पहल रहेगी। विधानसभा उप चुनाव के लिए विनय कुमार शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन फार्म खरीदा। यतेन्द्र शर्मा ने आजाद अधिकार सेना और सोम प्रताप गहलौत ने अखिल भारतीय राज आर्य सभा ने भी नामांकन फार्म खरीदे। 21 लोग नामांकन फार्म खरीद चुके हैं। विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 25 अक्तूबर है।यानी की नामांकन पत्र जमा करने के लिए दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में प्रत्याशी आएंगे। बसपा और असपा प्रत्याशी भी आज नामांकन फार्म जमा करने कलेक्ट्रेट पहुचेंगे। भाजपा, कांग्रेस और सपा गठबंधन ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि दोनों दलों के प्रत्याशी आखिरी दिन ही नामांकन फार्म जमा करेंगे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 28 अक्तूबर को नाम वापसी होगी। इसके बाद सभी प्रत्याशी चुनावी रण में उतर जाएंगे। चुनाव प्रचार तेजी से किया जाएगा। 13 नवंबर को चुनाव होंगे। 23 नवंबर को मतगणना होगी।

ghaziabad news

बसपा और असपा प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन
विधानसभा-56 शहर गाजियाबाद के उपचुनाव के लिए बसपा प्रत्याशी परमानन्द गर्ग गुरुवार को पर्चा दाखिल करेंगे। इस मौके पर बसपा नेता शमसुद्दीन राइन भी मौजूद रहेंगे। उनका चुनावी कार्यालय नवयुग मार्केट स्थित आंबेडकर पार्क में बनाया जाएगा। वह 11 बजे नामांकन फार्म जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट जाएंगे। असपा प्रत्याशी सतपाल चौधरी भी आज नामांकन फार्म जमा करेंगे। उन्होंने बताया सुबह दस बजे समर्थकों के साथ रवाना होंगे। नवयुग मार्केट स्थित आंबेडकर पार्क भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

ghaziabad news

26 और 28 अक्तूबर को आईटीएस में दो पालियों में होगा प्रशिक्षण
विधानसभा उपचुनाव के संबंध में कार्मिक प्रभारी एवं जीडीए सचिव राजेश सिंह ने समीक्षा की। समीक्षा में ड्यूटी वितरण से लेकर प्रशिक्षण की व्यवस्था पर दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि कर्मचारी की ड्यूटी निकल गई है। इसमें 694 पीठासीन और 694 मतदान अधिकारी प्रथम हैं। 694 मतदान अधिकारी द्वितीय और 694 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हैं। ड्यूटी आज सभी विभागों को उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 26 और 28 अक्तूबर को आईटीएस मोहननगर में दो पालियों में होगा।
इस मौके पर डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य मोहम्मद लतीफ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी ,जिला पूर्ति अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधकिारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें