muradnagar news : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने वीरवार को मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर प्रथम का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में कुल पंजीकृत 82 बच्चों में से 65 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय की साफ-सफाई व भौतिक परिवेश बहुत आकर्षक था। बच्चों का अधिगम स्तर भी अच्छा था। सभी कक्षाओं में बच्चे प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे। कक्षा में शिक्षण अधिगम सामग्री प्रचुर मात्रा में देखकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन भी किया। भोजन में आज मेन्यू के अनुसार दाल रोटी बनवाई गई थी। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी उच्च कोटि की थी।
विद्यालय में आॅपरेशन कायाकल्प के कार्य एवं समस्त व्यवस्थाओं के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की प्रधानाध्यपिका लक्ष्मी त्यागी को बधाई दी।