Breaking News: भ्रष्टाचार में अफसरों ने कर दी अपने ही दफ्तर की नींव कमजोर
Breaking News:नोएडा प्राधिकरण में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। इस बार ऐसा मामला सामने आया है आप सुनेंगे तो चैंक जाएंगे। दरअसल सेक्टर 96 में प्राधिकरण अपना दफ्तर बना रहा है लेकिन इस दफ्तर की नींव कमजोर है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकि प्राधिकरण के इस दफ्तर के 12 पिलर की जांच काराई ताकि मजबूती का पता चल सके। अब आईआईटी की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। जिसमें कहा गया है कि इस बिल्डिंग मैं जो नियम और गुणवत्ता के लिए पैमाना अपनाना चाहिए था वो नहीं अपनाया गया है।
यह भी पढ़े : Noida News: सपा नेता टीटू यादव की छवि खराब करने के लिए फैलायी जा रही फेक वीडियो
लगातार प्राधिकरण के नए दफ्तर की इमारत को लेकर अफसर ही घिर रहे है। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम का कहना है कि बिल्डिंग के स्टेक्चेर की मजबूती के लिए 12 पिलर आईआईटी के पास आॅडिट के लिए भेजे जाएंगे। अब रिपोर्ट में 12 पिलर कमजोर पाए गए है। इसलिए अब पूरी इमारत की टेस्ट कराया जाएंगा। बताया जा रहा है कि इस इमारत को बनाने में भ्रष्टाचार के चलते ही इसकी नींव कमजोर हुई है। इसे बनाने और बनवाने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है।