Breaking News:सेक्टर 122 से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे महिला पुरूष ने जहर खा कर जान दे दी। हालांकि मामला संदिग्ध बना है। इस मामले में डीसीपी नोएडा हरिश चंदर ने बताया कि आज यानी दिनांक 25.09.2023 को सूरज पुत्र श्री बृज लाल निवासी असालत नगर मुरादनगर गाजियाबाद ने फोन पर सूचना दी कि तरुण के परिजनों द्वारा लंबे समय तक फोन किए जाने पर तरुण का फोन रिसीव नही हो रहा है। इसके बाद उनको तरुण के परिजनों द्वारा नोएडा के आवास पर भेजा गया था। सेक्टर 122 के आवास पर आकर देखा तो तरुण व उनकी तलाकशुदा पत्नी सरिता कमरे में अचेत अवस्था में पड़े थे।
यह भी पढ़े : Health News:चिकित्सा क्षेत्र में रीढ़ की हड्डी है फार्मासिस्ट
ये देखकर पुलिस को फोन सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर देखा गया तो दोनों की पहचान तरुण पुत्र मनोहर लाल निवासी कासमपुर थाना कंकर खेड़ा मेरठ हाल निवासी द्वितीय तल D-02 सेक्टर 122 नोएडा और सरिता पुत्री बाबूलाल पत्नी तरुण निवासी 73 जागृति विहार थाना मेडिकल कॉलेज मेरठ के रूप में हुई । मौके पर जिला फॉरेंसिक टीम द्वारा आकर मौके का निरीक्षण-परीक्षण किया गया, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट एवं जहरीले पदार्थ की खाली व भरी हुई डबिया मिली है, जिससे स्पष्ट होता है कि दोनों के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की गई है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा-पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है ।