Breaking News: दिल्ली कूच करने पर अड़े किसान, पुलिस ने बरसाएं आंसू गैस के गोले
Breaking News: दिल्ली कूच को लेकर किसान और पुलिस के बीच शंभू बॉर्डर पर घमासान शुरू हो गया है। पंजाब के करीब 14000 किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच कर रहे हैं। यह सभी करीब 1200 ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ राजधानी की तरफ निकले हैं। सभी किसानों ने खनौरी बॉर्डर से भी घुसने की कोशिश की। दिल्ली कूच से पहले शंभू बॉर्डर पर अरदास की गई। यहां भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर ड्रोन के जरिया आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए हैं। इससे बचने के लिए किसानों ने भी मास्क और इयरबड्स लगाए हैं। बता दे कि आंदोलन का आज 9वो दिन है। अब तक यहां अलग-अलग कारणो से करीब चार लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में दो किसान है जबकि दो पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर है।
घुसने के लिए किसानों की यह है तैयारी
दिल्ली में घुसने के लिए किसानों ने पूरी तैयारी कर रखी है। इस बार किसान बैरिकेड तोड़ने के लिए जेसीबी पोपलेन मशीन लेकर आए हैं। आंसू गैस से बचने के लिए गीली बोरियां और चश्मा पहना है। साउंड कैनन से बचने के लिए और इयर प्लग लगाए हैं और ड्रोन को काबू में करने के लिए पतंग लेकर आए हैं। वहीं पुलिस ने भी किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग सीमेंट के गार्डन कटीले तार आदि बिछा दिए हैं। घग्गर नदी में ट्रैक्टर जाने से रोकने के लिए खुदाई कर दी गई है। पैरामिलिट्री के 5000 जवान तैनात किए गए हैं।