Breaking News: ड्रग्स फैक्टरी पकड़ी, 150 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ बरामद

Breaking News: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से दोबारा शिकायतें मिल रही थी। जिसके आधार पर छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से चार युवकों को गिरफ्तार कर करीब 25 किलो एमडीएमए बरामद की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस मौके पर पूरी जानकारी जुटा रही है। आज दोपहर में इस पूरे मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा। इस पूरे गोरखधंधे का खुलासा करने में थाना ईकोटेक वन, दादरी पुलिस और स्वाट टीम पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में एक मकान में चल रही ड्रग्स फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। उस दौरान पुलिस ने कई सौ करोड़ की ड्रग्स पकड़ी थी। इस सब में अफ्रीका मूल के कई युवको को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था।

 

यह भी पढ़े : Delhi News: कांग्रेस ने आयोग के चुनावी बांड संबंधी ट्वीट हटाने पर जताई गहरी आपत्ति

यहां से शेयर करें