Breaking News:फीस वापस न करने पर 90 स्कूलो पर DM की बड़ी कार्रवाई
1 min read

Breaking News:फीस वापस न करने पर 90 स्कूलो पर DM की बड़ी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा में प्राइवेट स्कूलों पर बुधवार को बड़ी कार्यवाही की है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अभिभावकों को कोविड काल में 15 प्रतिशत फीस वापस न करने पर 90 से ज्यादा स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है।
हाई कोर्ट ने कोविड-19 काल में स्कूलों द्वारा ली गई फीस का 15 प्रतिशत वापसी व समायोजन का आदेश दिया था। लेकिन जिले के कई स्कूलों ने इस पर अमल नहीं किया।

यह भी पढ़े : Noida:कभी गैस तो कभी इंश्योरेंस बेचने की बात कह कर करते थे ये काम

 

स्कूलों पर लगाया एक-एक लाख का जुर्माना
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फीस नियामक समिति ने उचित कार्यवाही नहीं करने पर जिले के सौ से अधिक विद्यालयों को एक-एक लाख रुपए जुर्माने का आदेश किया गया है। जिलाधिकारी के इस सख्त रुख के बाद स्कूल संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई को कुछ स्कूलों पर अहम माना जा रहा है तो कुछ स्कूलों के लिए ये कार्रवाई कुछ नही है। एक लाख का जुर्माना देकर भी स्कूल फायदे में है। यदि उनको फीस लौटानी पड़ती है तो कई लाख यह हो सकता है कि करोड़ो रूपये देने पड़े लेकिन जितना भी ये स्कूल फीस लौटाने में देरी कर रहे है उतना ही इन्हें बैंक ब्याज का फायदा होगा।

यहां से शेयर करें