Breaking News: कर्ज में डूबे बिल्डर ने की सुसाइड, कुछ समय पहले ही आया था जेल से बाहर
1 min read

Breaking News: कर्ज में डूबे बिल्डर ने की सुसाइड, कुछ समय पहले ही आया था जेल से बाहर

Breaking News: ड्रीमलैंड बिल्डर (Dreamland Builder) के नाम ने क्रासिंग रिपब्लिक में प्रोजेक्टर बनाने वाले बिल्डर ने सुसाइड कर ली हे। बताया जा रह है कि लोगों के करोड़ों रुपए बकाया थे। जिसके चलते वह कर्ज में डूबे हुए थे। सभवतः इसी कारण एक बिल्डर ने आज मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड की है। बिल्डर के खिलाफ विभिन्न थानो मे कई मुकदमे दर्ज थे। कुछ समय पूर्व बिल्डर जेल से छूटकर जमानत पर आया था। आज सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

यह भी पढ़ें: UP News: बरातियों से भरी वैन नहर में गिरी, तीन भाई-बहनों की मौत, तीन अन्य की तलाश जारी

थाना फेस -2 के थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर 93 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पवन भड़ाना (48 वर्ष) (Pawan Bhadana , 48 years) ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर नोएडा के यथार्थ अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों से सुसाइड के कारण जानने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि कर्ज के कारण पवन भड़ाना काफी दिनों से परेशान थे। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिलने की बात पुलिस बोल रही है। पवन भड़ाना द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पाकर उनके परिचित, और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि पवन भड़ाना के खिलाफ पूर्व में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे हैं। वह पूर्व में जेल गए थे। जमानत पर छूटने के बाद वह मौजूदा समय में सेक्टर 93 स्थित सोसाइटी में रह रहे थे। बिल्डर द्वारा सुसाइड करने से उन लोगों की परेशानियां बढ़ गई है जिनका उक्त बिल्डर पर करोड़ों रुपया बकाया था।

यहां से शेयर करें