महाराष्ट्र में क्रिकेट पर सटटा लगाने मे मामले आये दिन पकड़े जाते है। इस क्रम में नागपुर पुलिस ने एक इंटरनेशनल क्रिकेट बुकी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इंटरनेशनल क्रिकेट बुकी ने गोंदिया में एक व्यवसाई नकली सट्टेबाजी ऐप्स में पैसा निवेश करने का लालच देकर उससे 58 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। जिसके बाद वह फरार हो गया। व्यवसाई को जब लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है। तब उसने इसकी शिकायत नागपुर पुलिस को दी.
यह भी पढ़े : मेक्सिको में शराबी ने पब में लगाई आग, 11 लोगों की मौत
शिकायत के बाद नागपुर पुलिस ने काका चैक स्थित उकसे आवास पर छापा मारा और 17 करोड़ रुपये से अधिक नकद, लगभग 4 किलोग्राम सोना और 200 किलोग्राम चांदी जब्त की। हालांकि पुलिस द्वारा छापा मारने के खबर मिलने पर वह पकड़े जाने के डर से घर छोड़कर फरार हो गया। मीडिया को जानकारी देते हुए नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।