Breaking News: राजस्थान और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार! तेलंगाना में कांग्रेस आगे, छत्तीसगढ में टक्कर
1 min read

Breaking News: राजस्थान और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार! तेलंगाना में कांग्रेस आगे, छत्तीसगढ में टक्कर

Breaking News: राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। हिन्दी बेल्ट की बात करे तो शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर नजर आ रही है। इसके बाद दोपहर 12 बजे तब स्थिति साफ होने लगी। राजस्थान और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनती नजर आ रही है। तेलंगाना में कांग्रेस और छत्तीसगढ में भाजपा-कांग्रेस टक्कर में हैं बता दें कि सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी थी।

यह भी पढ़े : Kapil Sharma Show: झगड़ा हुआ ख़त्म, 6 साल बाद साथ दिखेंगे कपिल और सुनील ग्रोवर

 

अब सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर 199 सीटों वाली इस विधानसभा में आखिर कौन जीतेगा? मालूम हो कि चुनाव के परिणाम तकरीबन 5 से 10 घंटे के अंदर आ जाएंगे। चुनाव के परिणाम तकरीबन 5 से 10 घंटे के अंदर आ जाएंगे। गौरतलब है कि मतगणना के मद्देनजर राज्य में ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा बदलाव भी किए गए हैं। राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान भी आया है। उन्होंने कहा, मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी जीतेगी।

यहां से शेयर करें