Noida News। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में ब्रहमाकुमारी संस्था नोएडा के द्वारा रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रक्षाबंधन बहनों को सुरक्षित करने का संकल्प: लक्ष्मी सिंह
कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा रक्षा बंधन त्यौहार के महत्व में बताया कि भारतवर्ष त्यौहारों को देश है, रक्षाबंधन निराला प्यारा और अद्भुत है क्योकिं यह रक्षा के साथ बन्धन भी है। अर्थात हमारी रक्षा के लिये एक बन्धन है। हमारे देश कि संस्कृति रही है कि कलाई में बंधा हुआ रक्षा सूत्र हमें याद दिलाता है कि हम अपनी मर्यादा में अनुशासन के साथ स्वयं की सुरक्षा, परिवार की सुरक्षा, समाज की सुरक्षा,देश की सुरक्षा और विश्व बन्धुत्व की भावना से पूरे विश्व की सुरक्षा करने के लिये प्रेरित करती है और हमें गुणवान, चरित्रवान और अनुशासन में रहकर समाज में नारी के सम्मान में बहनों को सुरक्षित करने का संकल्प लेते हैं।
Noida News:
कार्यक्रम के दौरान ब्रहमाकुमारी बहनों के द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को राखी बांध कर मिठाई खिलाई गयी। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विशाल पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम व स्टाफ आॅफिसर हृदेश कठेरिया, अपर पुलिस उपायुक्त अभिसूचना एवं सूरक्षा दिनेश कुमार एवं 20 ब्रहमाकुमारी सुदेश दीदी, हेमा दीदी, रेनू दीदी व दीपक भैया और लगभग 280 पुलिसकर्मी और लगभग 50 एथलेटिक खिलाड़ी मौजूद रहें।