Bollywood: पठान के टीजर ने मचाई धूम

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के चहाने वालों के लिए 2 नवंबर काफी खास रहा। एक ओर जहां धूमधाम से शाहरुख का जन्मदिन मनाया गया वही दूसरी ओर एक्टर ने भी फैन्स को पठान का रिटर्न गिफ्ट दिया। शाहरुख खान की पठान का टीजर देश और विदेश में पसंद किया गया और खूब ट्रेंड किया। ऐसे में अब शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के पठान टीजर ने प्रभास, कृति सेनन सैफ अली खान और सनी के आदिपुरुष टीजर को मात दे दी है।

पठान ने ऐसे दी आदिपुरुष को मात
शाहरुख खान की फिल्म पठान का एक स्पेशल टीजर, 2 नवंबर को किंग खान के जन्मदिन पर रिलीज किया गया। इस टीजर को ग्लोबली दर्शकों ने काफी पसंद किया। बता दें कि इस टीजर को शुरुआती 24 घंटे में 1.13 मिलियन लाइक्स मिले यूट्यूब पर। ऐसे में अब ये सबसे अधिक लाइक्ड हिंदी टीजर बन गया है। वहीं इससे पहले ये कमाल प्रभास की आदिपुरुष ने किया था, जिसके हिंदी टीजर को 1.09 मिलियन लाइक्स मिले थे।
शाहरुख खान की फिल्म पठान का टीजर 2 नवबंर को रिलीज कर दिया गया था। टीजर देखने के बाद एक बात तो पूरी तरह साफ है कि श्किंग ऑफ रोमांसश् से अब श्किंग ऑफ एक्शनश् बनने की तैयारी में हैं। फिल्म का टीजर बहुत धमाकेदार और प्रॉमिसिंग है। टीजर देखकर लगता है कि शाहरुख खान अपनी इस फिल्म के जरिए धूम और वॉर जैसी एक्शन ब्लॉकबस्टर्स को भी पछाड़ सकते हैं।

 

 

यहां से शेयर करें