Dream Girl 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्मों की चर्चा है, जिसमें सनी देओल की गदर 2, सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर और अक्षय कुमार की गदर 2 का नाम शामिल है, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसी बीच 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तभी तो केवल 2 दिनों में फिल्म 25 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार है.
Dream Girl 2 Box Office Collection:
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 14.02 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेकशन 24.69 करोड़ हो गया है. वहीं 25 करोड़ का आंकड़ा इस वीकेंड पर फिल्म पार कर लेगी क्योंकि पहले दिन 10.69 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, जो कि दूसरे दिन बढ़ गया था.