गाजियाबाद । निकाय चुनाव को लेकर सभी विभागों से कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव प्रक्रिया में लगाई है। लेकिन, बहुत से कर्मचारी बीमारी का हवाला देकर चुनाव ड्यूटी से बचना चाहते हैं। ऐसे कर्मचारियों की मेडिकल जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। एमएमजी अस्पताल में बनाए गए मेडिकल बोर्ड के पास 50 से ज्यादा कर्मचारियों के आवेदन पहुंच चुके हैं। बोर्ड के सदस्य ने बताया कि सोमवार से लोगों की जांच शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़े : Ghaziabad: युवकों ने बर्थ डे ऐसा मानाया कि पहुंच गए हवालात
मेडिकल बोर्ड के पास 50 से ज्यादा कर्मचारियों के आवेदन पहुंचे
चुनाव प्रक्रिया में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, उनमें से कई कर्मचारी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। जिसके कारण वे ईवीएम मशीनों को संभालने और उन्हें मतगणना केंद्र तक पहुंचाने में असमर्थ हैं। ऐसे कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन के जरिए स्वास्थ्य विभाग को ऐसे कर्मचारियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बीमार कर्मचारियों के लिए एमएमजी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड बीमारी होने की बात कहकर चुनाव ड्यूटी से अलग किए जाने वाले कर्मचारियों की जांच करके अपनी रिपोर्ट देगा। रिपोर्ट के आधार पर ही कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी से अलग रखा जाएगा। मेडिकल बोर्ड में शामिल एक डॉक्टर ने बताया कि उनके पास 30 से ज्यादा आवेदन हैं, जिनकी सोमवार से जांच की जाएगी।