श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में जल्द चलेगी नौका: महापौर

ghaziabad news महापौर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क का निरीक्षण किया।
महापौर ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क को पिकनिक स्पॉर्ट के रूप में विकसित करने की योजना बनाई थी। जल्द ही पार्क में नौका भी चलनी शुरू हो जाएगा। जिसपर कार्य किया जा रहा है, मैंने नगर आयुक्त सहित उद्यान प्रभारी व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर यह निश्चित किया कि हमारे शहर में पिकनिक के लिए कोई स्थान नहीं है तो कुछ ऐसी कार्ययोजना बनाई जाए जहाँ लोग अपने परिवार के साथ जाए चांट पकोड़े, घूमने व नोका का आनंद ले सकें। इसलिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में यह सौन्दर्यकरण किया जा रहा है और जल्द शहर की जनता को समर्पित किया जाएगा।
उद्यान प्रभारी डॉ अनुज ने बताया कि कुछ रोज पहले महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसपर कार्य किया जा रहा है महापौर ने पिकनिक स्पॉट एवं नोका विहार की योजना तैयार कराई है जो शहर हित में समर्पित की जाएगी।
इस दौरान उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह,सहायक अभियंता श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें