धनपुरा में हुआ ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन

shikohabad news :  ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन ग्राम धनपुरा में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू यादव रहे । कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं तथा पुरुषों को स्वस्थ रहने के टिप्स मौजूद डॉक्टरों द्वारा दिए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह छोटू ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है । हेल्थ के क्षेत्र में काफी बेहतरीन कार्य की जा रहे हैं । वहीं अस्पतालों में भी काफी सुधार हुआ है । इसके साथ ही लोगों का हेल्थ बीमा एवं गरीब लोगों के लिए फ्री इलाज की सेवा भी कराई जा रही है। इस दौरान कई लोगों का चैकअप भी किया गया। इस मौके पर एसीएमओ हंसराज, बीपीएम रजत वर्मा, आईओ अनुराधा यादव, ब्लॉक लेखा प्रबंधक संदीप जैन, डीईओ सक्षम, चीफ फार्मासिस्ट  योगेंद्र यादव , एमओआईसी डॉक्टर अमित यादव, शैलेंद्र कुमार प्रधान धनपुरा, आशा कार्यकत्री, एएनएम, सीएचओ आदि थे ।
यहां से शेयर करें