दादरी में भाजपा की गीता पंडित ने बनाई हैट्रिक, 5731 वोटों से विजई

दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए भाजपा की गीता पंडित ने हैट्रिक बना ली है। वह 5731 वोटों से विजई घोषित कर दी गई हैं। गीता पंडित के नाम को लेकर शुरुआत में भाजपा में काफी रार हुई, लेकिन वैश्य समाज को लेकर अलग चले जगभूषण गर्ग को मना लिया गया और वैश्य समाज ने भी भाजपा को खुलकर वोट किया। इतना ही नहीं इस बार नई आबादी से मुस्लिम समाज ने भी गीता पंडित का ही साथ दिया है। समाजवादी पार्टी के अयूब मलिक का फासला पिछली बार से और अधिक हो गया।

यह भी पढ़े : बोले रहुल गांधी- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद, खुलेंगी मोहब्बत की दुकानें

 

यहां से शेयर करें