भाजपा नेताओं ने आगामी एमएलसी स्नातक निर्वाचन को लेकर बैठक कर बनाई आगामी रणनीति

Ghaziabad news  आगामी एमएलसी स्नातक निर्वाचन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपनी संगठनात्मक तैयारियों को और तेज कर दिया। नगर पालिका परिषद, शामली के सभागार पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, क्षेत्रीय संयोजक और जिला पदाधिकारी ने बैठक कर आगामी रणनीति बनाई।
बैठक में संगठन की मजबूती, मतदाता संपर्क अभियान और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की सक्रियता बढ़ाने पर मंथन करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री एवं क्षेत्रीय संयोजक (स्नातक चुनाव)हरीश ठाकुर ने कहा कि संगठन की सफलता बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की निष्ठा और प्रतिबद्धता पर निर्भर करती है।
उन्होंने कहा कि हर मतदाता तक पहुंचकर भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
बैठक में राजेन्द्र मादलपुर (जिला संयोजक स्नातक, शामली), अमरपाल मौर्य (जिला संयोजक बागपत), सत्यवीर बडका (जिला सह संयोजक) और रूबी चौधरी (जिला सह संयोजक, शामली) सहित सभी विधानसभा संयोजक ने अपने-अपने क्षेत्र की तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और संगठन को और सक्रिय बनाने के सुझाव दिए।
विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि संगठन की असली ताकत कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत में निहित है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा कार्यकर्ता-आधारित पार्टी रही है और स्नातक चुनाव में भी इसी एकजुटता से सफलता हासिल की जाएगी। सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर एमएलसी स्नातक चुनाव में भाजपा की प्रभावी और विजयी रणनीति को साकार करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर क्षेत्रीय सह संयोजक प्रदीप सैनी, जिलाध्यक्ष/पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल और जिलाध्यक्ष भाजपा वेदपाल उपाध्याय मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें