BJP leader shot dead in Haryana: हरियाणा में बीजेपी नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम ने नमूने एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खानपुर मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें की जवाहरा बीजेपी के मुडलाना मंडल अध्यक्ष थे।
सदर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें, शुक्रवार (14 मार्च) को बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा ने अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। वहीं रात को करीब नौ बजे जब वह अपने घर पहुंचे तो पड़ोसी ने पिस्टल से उनपर फायरिंग कर दी।
पड़ोसी ने ही मारी गोली
सोनीपत में शुक्रवार (14 मार्च) होली के दिन बीजेपी नेता मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर रात गांव में पड़ोसी ने उन्हें गोली मार दी। जमीनी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़े : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसान विस्थापन की जगह को लेकर आपस में भिड़े, कई घायल