BJP Leader Case : SP का एक्शन, 14 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

महराजगंज: BJP Leader Case : पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के मुताबिक एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कोतवाल समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर किया है. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, हेड कांस्टेबल विश्वनाथ पासवान, भानु प्रताप सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार गोंड, चंद्रसेन शाह, गोविंद कुमार, अनिल यादव, धीरज कुमार शाह, प्रमोद सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, धनंजय यादव को कोतवाली से हटा दिया गया है.

BJP Leader Case :

एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि कोतवाल समेत चौदह पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है. फरेंदा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता को कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है. कोतवाली के एसएसआई अजीत प्रताप सिंह को फरेंदा का एसओ बनाया गया है. वहीं, एसपी की इस कार्रवाई को लेकर महकमे में कई चर्चाएं हो रहीं हैं. भाजपा नेता के एक मामले को लेकर भी इस कार्रवाई को जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस मामले के चलते ही कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें :- G20 Summit 2023: भारत ने सौंपी ब्राजील को जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी

यह है मामला :-संतकबीर नगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र निवासी दुकानदार अपनी चार बेटियों और एक आठ वर्षीय बेटे के साथ शहर के एक वार्ड में भाजपा नेता मासूम रजा राही के घर में किराये पर रहता था। फुटपाथ पर पानी पकौड़ा की दुकान लगाने वाले दुकानदार की बड़ी बेटी के साथ बीते 28 अगस्त को भाजपा नेता ने दुष्कर्म किया। वहीं छोटी बेटी के साथ भी लगातार छेड़खानी कर रहा था। पीड़ित व्यापारी ने जब इस कृत्य का विरोध किया तो आरोपित ने उसकी पिटाई कर दी।

BJP Leader Case :

यहां से शेयर करें
Previous post G20 Summit 2023: भारत ने सौंपी ब्राजील को जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी
Next post Ayushman Bharat Scheme : शहर के करीब दो लाख लोगों का बनेगा गोल्डन कार्ड