छत्तीसगढ़ में 15 करोड़ रुपये के घोटाले में भाजपा नेता अरेस्ट

ये घोटाला कही ओर होता तो न जाने क्या होता। छत्तीसगढ़ हुआ तो भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि सहकारी बैंक का अध्यक्ष रहते उन्होंने अपने परिचितों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुदान राशि और लोन दिलाने के नाम पर 15 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। प्रीतपाल बेलचंदन ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, उसे खारिज कर दिया गया है। मामला दुर्ग के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

यह भी पढ़े : मणिपुर हिंसा: गृहमंत्री अमित शाह पर कांग्रेस का वार,जानें पूरी वजह

 

साल 2008 में लड़े थे विधानसभा चुनाव
बताया जा रहा है कि प्रीतपाल बेलचंदन डोंगरगांव विधानसभा के भाजपा प्रभारी हैं। इसके अलावा 2008 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। भाजपा सरकार ने वर्ष 2014 में उन्हें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने पद पर रहते हुए अनुदान राशि और लोन में 14.89 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इस मामले में 2021 में बैंक के सीईओ पंकज सोढ़ी ने शिकायत दी थी। जांच के बाद साक्ष्य सही मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी।

साढ़े 13 करोड़ का लोन
जांच में सामने आया कि बिना पंजीयक सहकारी संस्थाएं की अनुमति के 234 प्रकरणों में करीब साढ़े तेरह करोड़ रुपयों का लोन आरोपी प्रीतपाल ने बांट दिया। प्रीतपाल ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब कोर्ट के ही आदेश पर पुलिस ने प्रीतपाल बेलचंदन की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपी को हाईकोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर ही ये कार्रवाई की गई है।

यहां से शेयर करें